शादी-समारोह में बर्तन की टेंशन खत्म, फरीदाबाद में नगर निगम ने किया बड़ा एलान

फरीदाबाद । फरीदाबाद नगर निगम एक स्किन निकाला है .शादी समारोह में खाना पकाने के लिए मुफ्त में स्टील के बर्तन किराए में देंगे. बर्तन बैंक वालों के अनुसार अगर हम गरीब तबके के लोगों की स्टील का बर्तन किराया में देकर मदद करें, तो जो इन समारोह में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के चीजों से हमारे पर्यावरण को होने वाली हानि से बचाया जा सकता है.

FARIDABAD NAGAR NIGAM

मकसद यही है की वह पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सके.  सबसे अच्छी बात यह है कि वह बर्तन देने का कोई किराया भी नहीं लेंगे. इनसे बर्तन उधार ले जा सकते हैं . निगम का मानना है की इससे लोगों की मदद भी होगी. लोग इस काम से खुश हैं. बर्तन बैंक वालों के इस काम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी हमें मदद मिलेगी.

किस तरह नगर निगम  देंगे बर्तन  

अब आप बस एक कॉल पर फरीदाबाद नगर निगम से मुफ्त में स्टील के बर्तन ले सकेंगे. सरकार भी इनकी मदद कर रही है. लोगों को जागरूक करने। में लोगों को कहां जा रहा है. कि वह प्लास्टिक और थर्माकोल जैसे बर्तन वस्तु का प्रयोग ना करें . इसे कम से कम इस्तेमाल करें, और खरीदें सरकार यह कहकर लोगों से अनुरोध कर रहे हैं. बर्तन बैंक से गरीब तबके लोगों को भी राहत मिलेगी. लोग जन्मदिन या शादी जैसे समारोह उत्सव में बर्तन बैंक से बर्तन उधार ले सकते हैं.

पर्यावरण को सुधारने के लिए नगर निगम ने बर्तन बैंक खोला है. बर्तन बैंक में एक नंबर भी दिया है. जिसमें आप फोन करके बर्तन ले सकते है. आपको यह बताना होगा की आप को बर्तन कितने दिन के लिए चाहिए और अपनी एक आईडी भी जमा करवानी होगी. बर्तन के काम हो जाने पर उसे वापस करना होगा. प्लास्टिक महासागर में छोटे-छोटे टुकड़े मैं टूट जाताा है. प्लास्टिक कभी भी पूरी तरह से खत्म नहींं होता. जो हमारे लिए और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है. अगर हम प्लास्टिक के उपयोग ताल प्रतिबंध लगाने से इस हानिकारक प्रभाव को कम करनेे में मदत होगी. पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है.

बर्तन देने के लिए शर्त जो आपको बर्तन लेते समय माननी हो गई

  • लेकर उनका इस्तेमाल कर कर उन्हें वापस लौट आना होगा.
  • आपको बर्तन लेने के लिए अपनी एक आईडी जमा करवानी होगी.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!