Nikita Case: एसआईटी टीम ने शुरू की छानबीन, जल्द दायर होगी चार्जशीट

बल्लभगढ़ | जैसा कि सब जानते हैं बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर तौसीफ निकिता का अपहरण करने की कोशिश कर रहा था. उसके इंकार करने पर तौसीफ ने गोली मारकर निकिता को मौत के घाट उतार दिया और वहाँ से फरार हो गया.

निकिता के परिवार वाले इसे लव जिहाद बता रहे हैं उनका कहना आश्वासन की निकिता पर शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा था. इसी घटना की छानबीन के लिए एसआईटी कि एक टीम बनाई गयी. आश्वासन और इस टीम ने अपना काम शुरू भी कर दिया है. एसआईटी कि टीम सबसे पहले निकिता के घर पहुँची घटना की पूरी जानकारी लेने उनकी यह मुलाकात करीब एक घंटे तक हुई .

NIKITA

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निकिता के घरवालों को आश्वासन दिया है कि निकिता का केस फ़ास्ट ट्रैक पर चलेगा और आरोपी कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे सजा जरूर मिलेगी व् निकिता को न्याय अवश्य मिलेगा.

आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को पुलिस ने घटना के 5 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था. जब उससे निकिता की हत्या की वजह पूछी गयी तो उसने बताया कि उसने यह सब मिर्जापुर -2 से प्रभावित होकर किया. वहीं दूसरी और बीजेपी के मंत्री का कहना है कि निकिता के मामले में राहुल गाँधी या प्रियंका का अभी तक कोई बयान नहीं आया है क्योकि आरोपी के कई रिश्तेदार कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. इसी राजनीतिक रसूख की वजह से आरोपी ने दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!