Jio का दिवाली स्पेशल ऑफर लांच, Jio उपभोक्ताओ की हुई चांदी

टेक डेस्क | सिनेमा हॉल पिछले काफी समय से अब तक बंद रहे हैं, जिस कारण से ऑनलाइन ही मूवी व वेब सीरीज देखने का प्रचलन बढ़ गया है और इस कारण से प्रतिदिन मिलने वाला 2 GB या फिर 3 GB डाटा पुरा नही हो पाता था. इस योजना के तहत Jio रेग्यूलर रिचार्ज के साथ ऐड ऑन पैक लेना आवश्यक हो गया है.

इस रिचार्ज पैक के साथ आपको कभी भी इंटरनेट खत्म होने जैसी दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा. Jio का शुरुआती ऐड ऑन रिचार्ज पैक 151 रुपये में दिए जाने की योजना बनाई गई है. इस रिचार्ज पैक पर 30 GB अधिक डाटा ग्रहक को दिया जा रहा है.

Jio

30 दिनों के लिए मिलता है अनलिमिटेड 30 GB डाटा
151 रुपये के रिचार्ज पैक पर 30 दिनों की अवधि के साथ 30 GB हाई स्पीड 4 G इंटरनेट अनलिमिटेड डाटा ग्राहक को दिया जा रहा है. व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार इस 30 GB डाटा को एक दिन में पूरा उपयोग कर सकता हैं, या फिर अपनी जरूरत के मुताबिक इस डाटा को 30 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. यह 30GB डाटा रोजाना के लिए 3 GB डाटा पूर्ण रूप से ख़तम होने के बाद एक्टिव होता है.

Jio ने लॉन्च किए तीन नए रिचार्ज प्लान
•Jio की ओर से Work from Home ऐड ऑन Pack के अंतर्गत तीन रिचार्ज पैक लोगो के बीच लॉन्च किए हैं.

• Jio के 151 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 201 रुपये और 251 रुपये के दो अन्य प्री-पेड रिचार्ज पैक भी लाए हैं.

• 201 रुपये के ऐड ऑन पैक पर 30 दिनों के लिए 40GB डाटा ग्राहक को दिया गया है. साथ ही 251 रुपये के रिचार्ज करवाने पर 30 दिनों के लिए ही 50 GB डाटा का किया ऑफर दिया गया है I

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!