अब गर्मियां नहीं करेंगी आपको तंग, मात्र 2000 रूपये से कम कीमत में घर लाए मिनी AC

गैजेट डेस्क | भारत में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, अभी से ही गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. गर्मियों से बचने के लिए सभी लोग कूलर और एसी का सहारा लेते हैं. धूप में घर से थोड़ी देर बाहर निकल पाना भी काफी मुश्किल हो गया है. लोगों के घरों में कूलर एसी तो चलने लगे हैं परंतु इसे हर समय साथ में नहीं रखा जा सकता.

Mini AC

अक्सर जब हम मार्केट से नया AC लेकर आते हैं तो उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है परंतु आपको यह जानकर काफी खुशी होगी कि बाजार में कई ऐसे ऐसी भी है जो ना ज्यादा खर्चीले होते हैं और ना ही ज्यादा बिजली की खपत करते है.

इस AC का नहीं है कोई भी मेंटेनेंस चार्ज

साथ ही विंडो, स्प्लिट AC की तरह इनमे कोई भी मेंटेनेंस चार्ज  लगता है. हम पोर्टेबल AC फैन की बात कर रहे हैं. इसको आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इसे आप चाहे तो घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस AC की सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत भी काफी कम है. आज की इस खबर में हम आपको कुछ कंपनियों के पोर्टेबल एसी के बारे में जानकारी देंगे.

Moblios पोर्टेबल AC

गर्मियों के मौसम में यह आपके काफी काम आएगा. यह एक पर्सनल एयर कूलर है और इसे कहीं भी अपने साथ ले जाया जा सकता है. यानी कि आप चलते- फिरते भी इसके जरिये ठंडी हवा का मजा ले सकते है. ये कूलर 3 इन 1 कंडीशनर ह्यूमिडिफायर प्यूरीफायर मिनी कूलर की तरह काम करता है. इस एयर कूलर की अमेज़न पर कीमत 1,749 रुपये है

Zofey पोर्टेबल मिनी एयर कंडीशनर

यह पोर्टेबल मिनी AC 500Ml पानी की टंकी के साथ आता है. इस टंकी को आसानी से भरा जा सकता है, यह टंकी 8 घंटे चक चलती है. इसमें आपको 3 स्पीड एडजस्टेबल विंड स्पीड मिलती है. जिसके तहत, आप तेज हवा, स्ट्रोक और धीमी हवा चुन सकते हैं. इस मिनी AC की अमेज़न पर कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!