हरियाणा में घर-घर जाकर नए कृषि कानूनों से जुड़ी भ्रांतियां दूर करेंगे BJP नेता

हिसार । किसान आंदोलन के कारण भारतीय जनता पार्टी को किसानो की नाराजगी का निशाना बनना पड़ा. अब बीजेपी पार्टी के नेताओ ने फैसला किया है कि वह अपनी छोटी-छोटी टोलियां बनाकर घर घर जाकर नए कृषि कानूनों के बारे में लोगों को समझाएंगे. अब नेता घर घर जाकर लोगों के मन में कृषि कानूनों को लेकर जो भी भ्रांतियां है उसे दूर करेंगे.

BJP
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने शुक्रवार को फतेहाबाद में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह किसान आंदोलन शीर्षक से एक पैम्फलेट जारी करेंगे. इसी पैम्फलेट के द्वारा किसानों की भ्रांतियां को दूर करेंगे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि समूह में ना जाकर बिना विवाद किये आसपास के लोगों को नए कृषि कानून के बारे में समझाएंगे .नेता जी अब लोगो यह बतायंगे कि यह कानून किस तरह किसानों के हित के लिए है.

बता दे कि यह मुद्दा अब राजनीति मुद्दा में तब्दील हो रहा है. जिससे किसान और सरकार आमने सामने है. शर्मा ने कहा कि जो किसान अब संसद घेराव कि योजना बना रहे है अगर 26 जनवरी की तरह कोई हिंसा होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्माने बातो-बातो में पंजाब के कांग्रेस मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ तंज खींचा.

भाजपा प्रवक्ता से सवाल जब पूछा गया कि पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमत बढ़ रही है. इस पर प्रवक्ता ने कहा कि देश के विकास के लिए राजस्व की आवश्यकता पड़ती है इसलिए मजबूरी मे कदम उठाने पड़ते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!