स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 का सीजन कुछ ही दिनों में फाइनल की ओर बढ़ने वाला है. जिसमें पता चल जाएगा कि किस टीम के हाथों में 2023 सीजन की टॉफी देखने को मिलेगी लेकिन इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा. हाल ही में, केएल राहुल चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 के सीजन से बाहर हो गए.
हालांकि, अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को दे दी गई है. आईपीएल में टीम की कप्तानी ही क्रुणाल पंड्या ने ऐसा इतिहास रच दिया, जिसे कोई भी खिलाड़ी नहीं अभी तक नहीं कर सका लेकिन खास बात ये है कि क्रुणाल पंड्या के साथ इस रिकॉर्ड में हार्दिक पंड्या का नाम भी जुड़ गया है.
दरअसल, आईपीएल लीग में क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या ऐसे दो भाई हैं, जिन्होंने किसी न किसी टीम के लिए कप्तानी की है. इस तरह आईपीएल के इतिहास में यह इकलौती भाईयों की जोड़ी बन गई है.
मुंबई इंडियंस से बाहर होने के बाद बदली किस्मत
आईपीएल 2022 सीजन से पहले ये दोनों भाई हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन साल 2022 में ये दोनों अलग- अलग टीम से जुड़ गए. हार्दिक को गुजरात टाइटंस की ने खरीद लिया और क्रुणाल को लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!