IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल हुए खेल से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ी झटका लगा है. इस टीम के कप्तान केएल राहुल इस सीजन से बाहर हो गए हैं. हाल ही में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल को गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद, वो आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे.

K L Rahul

बता दें कप्तान केएल राहुल जांघ में गंभीर चोट लगी है. जिसकी वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ रहा है. इसके अलावा, जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक अगर राहुल फिट नहीं होते हैं तो उनका मैच में शामिल होना मुश्किल होगा. चोट के बाद अभी तक राहुल का कोई स्कैन नहीं किया गया है, जिससे ये पता लगाया जाए कि चोट गंभीर है या नहीं क्योंकि गेंद लगने की वजह से से पैर में दर्द और सूजन है. सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लग सकते हैं, जिसके बाद ही स्कैन किया जा सकता है.

इस चोट को जल्द से जल्द सही करने के लिए राहुल का आईपीएल के मैच से बाहर जाना होगा क्योंकि जून के महिने में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए राहुल टीम का अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इसलिए हर कोई चाहता है कि राहुल जल्द ठीक होकर मैदान में खेलते नजर आएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!