स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ी झटका लगा है. इस टीम के कप्तान केएल राहुल इस सीजन से बाहर हो गए हैं. हाल ही में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल को गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद, वो आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे.
बता दें कप्तान केएल राहुल जांघ में गंभीर चोट लगी है. जिसकी वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ रहा है. इसके अलावा, जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक अगर राहुल फिट नहीं होते हैं तो उनका मैच में शामिल होना मुश्किल होगा. चोट के बाद अभी तक राहुल का कोई स्कैन नहीं किया गया है, जिससे ये पता लगाया जाए कि चोट गंभीर है या नहीं क्योंकि गेंद लगने की वजह से से पैर में दर्द और सूजन है. सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लग सकते हैं, जिसके बाद ही स्कैन किया जा सकता है.
Growing concerns for Team India as injury list grows ahead of #WTCFinal in June.
Jaydev Unadkat and KL Rahul are the latest names on the list. Watch out the full video to know more 👇@ThumsUpOfficial #WTC23 #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/Wr615MP8I6
— RevSportz (@RevSportz) May 2, 2023
इस चोट को जल्द से जल्द सही करने के लिए राहुल का आईपीएल के मैच से बाहर जाना होगा क्योंकि जून के महिने में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए राहुल टीम का अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इसलिए हर कोई चाहता है कि राहुल जल्द ठीक होकर मैदान में खेलते नजर आएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!