IPL 2023: CSK- LSG के हारने पर क्या होगा? आखिरी 4 मैचों से तय होगा 6 टीमों का भाग्य

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण में है लेकिन अभी तक प्लेऑफ की 4 टीमें तय नहीं हुई हैं. गुजरात टाइटंस (GT)प्लेऑफ में पहुंच गई है और उसका क्वालीफायर- 1 खेलना तय है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR)से शुक्रवार को हारकर पंजाब किंग्स (PBKS)भी बाहर हो गई. 20 और 21 मई को 4 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद ही प्लेऑफ की 4 टीमें तय होंगी। 3 स्पॉट के लिए 6 टीमें रेस में हैं.

IPL 2023

चेन्नई और लखनऊ की जीत पर क्या होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बीच शनिवार को दो मैच होंगे. चेन्नई और लखनऊ की टीम मैच जीतने पर प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी. दोनों टीमों का 13 मैच में 15 अंक है. मैच जीतने पर 17 अंक हो जाएंगे. इसके साथ ही, प्लेऑफ की 3 टीमें तय हो जाएंगी. आखिरी स्पॉट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जंग होगी. तीनों टीमों के 14- 14 अंक हैं. मुंबई और आरसीबी के 16- 16 अंक हो सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स हारी तो क्या होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम चाहेगी कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस में से कोई एक मैच हार जाए. ऐसा होने पर हारने वाली टीम 14 अंक के साथ बाहर हो जाएगी. चेन्नई 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में होगी. लखनऊ के हारने पर भी काम हो सकता है लेकिन रन रेट को लेकर पेंच फंस सकता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स हारी तो क्या होगा?

लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स हरा देती है तो क्रुणाल पांड्या की अगुआई वाली टीम चाहेगी कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस में से कोई एक मैच हारे. टीम के पास क्वालीफायर- 1 खेलने का मौका. इसके लिए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा. कोलकाता की टीम मैच जीती तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी. हालांकि, टॉप 4 में पहुंचने के लिए उसे रन रेट भी सुधारना होगा.

मुंबई और आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाएं तो एक टीम 14 अंक वाली टीम प्लेऑफ में होगी. इन दोनों के अलावा राजस्थान के भी 14 अंक हैं. फिलहाल, रन रेट के हिसाब से आरसीबी की हालत सबसे बढ़िया है. इसके राजस्थान और फिर मुंबई है. कोलकाता का उससे भी खराब रन रेट है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!