IPL में लखनऊ की जीत से चेन्नई, RCB और पंजाब समेत 4 टीमों को फायदा; मुंबई की परेशानी बढ़ी

स्पोर्ट्स डेस्क |  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 5 रन की जीत से प्लेऑफ की रेस और रोमांचक हो गई है. लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई. उसके अब 15 अंक हैं. अंक तालिका में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी इतने ही अंक हैं.

IPL Image

लखनऊ के खिलाफ हार मुंबई के लिए बुरी खबर है. मैच जीतने पर वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाती लेकिन हार के बाद उनका भाग्य अब उनके हाथ में नहीं है. मुंबई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत भी जाए तो भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) अपनी दोनों मैच जीत जाती हैं तो मुंबई के तब तक क्वालीफाई नहीं है जब तक कि वो बड़े अंतर से नहीं जीत जाती. उसका रन रेट माइनस में है.

मुंबई की हार प्लेऑफ की दौड़ में शामिल आरसीबी, पंजाब, कोलकाता और राजस्थान के लिए अच्छी खबर है. ​​शीर्ष दो की दौड़ की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)को बड़ा फायदा मिला है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीतने पर एमएस धोनी एंड कंपनी के लिए क्वालीफायर- 1 में जगह तय होगी अगर कोलकाता के खिलाफ लखनऊ बड़े अंतर से न जीत दर्ज कर लें.

राजस्थान और कोलकाता के लिए लखनऊ की जीत वरदान साबित हो सकती है. इससे 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का विकल्प खुल गया है. दोनों टीमें अंतिम मैच जीतती हैं तो 14 अंक तक पहुंचेंगी. अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार जाती है तो दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.

आरसीबी और पंजाब का भाग्य खुद के हाथों में है। दोनों के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने हैं. मुंबई की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर दिल्ली और हैदराबाद की जीत की दुआ करेगी. दिल्ली को पंजाब और चेन्नई के खिलाफ मैच खेलने हैं. वहीं, हैदराबाद को आरसीबी और मुंबई से.

चेन्नई की टीम दिल्ली से हार गई और पंजाब और आरसीबी दोनों मैच जीत तो मुंबई आखिरी मैच जीतकर दोनों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. हालांकि, इसके लिए लखनऊ का कोलकाता के खिलाफ हारना जरूरी है. ऐसे में चेन्नई और लखनऊ के 15- 15 अंक ही रह जाएंगे. मुंबई, आरसीबी और पंजाब के 16- 16 अंक.

अगर पंजाब को दिल्ली और आरसीबी को हैदराबाद या गुजरात हरा दे. फिर पंजाब को दिल्ली या राजस्थान हरा दे तो मुंबई को हैदराबाद को हरा कर काम बन जाएगा. पंजाब और आरसीबी की टीम के 1- 1 मैच हारने पर 14 अंक ही होंगे. राजस्थान और कोलकाता के भी 14-14 अंक होंगे. मुंबई की टीम गुजरात, चेन्नई और लखनऊ के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!