स्पोर्ट्स डेस्क | आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लीग चरण के अंतिम दिन में काफी ड्रामा देखने को मिला. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम गुजरात टाइटंस (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बाद प्लेऑफ की बर्थ हासिल करने में कामयाबी हासिल की. रविवार की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराने के साथ हुई. इससे अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को लीग के अंतिम मुकाबले में गुजरात को हारने की जरूरत थी लेकिन हार से वह छठे स्थान पर खिसक गए. गुजरात की की जीत के बाद, हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली टीम ने लीग चरण में 14 मैचों में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही. इसके बाद, सीएसके (17 अंक) दूसरे स्थान पर रही. तीसरे पर लखनऊ (17), चौथे पर मुंबई (16) पांचवें पर आरआर (14) और आरसीबी (14) छठे स्थान पर रही. केकेआर (12) सीजन के अंत में सातवें स्थान पर रही। इसके बाद पंजाब किंग्स (12), दिल्ली कैपिटल्स (10) और एसआरएच (8) तालिका में सबसे नीचे हैं.
आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। प्लेऑफ में 3 मैच होंगे. इसके बाद फाइनल होगा. क्वालिफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं, हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 खेलेगी. एलिमिनेटर में हारने वाली टीम बाहर होगी. जीतने वाली टीम क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से मैच खेलेगी. फाइनल क्वालिफायर- 1 और 2 का आमना- सामना होगा.
IPL 2023 प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल
- क्वालीफायर 1: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – 23 मई, मंगलवार – शाम 7:30 बजे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- एलिमिनेटर: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस – 24 मई, बुधवार – शाम 7:30 बजे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- क्वालीफायर 2: क्वालीफायर 1 की हार बनाम एलिमिनेटर की विजेता – 26 मई, शुक्रवार – शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- फाइनल: क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता – 28 मई, रविवार – शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद