IPL 2023: बारिश ने नहीं शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का सपना; बनाए ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का खिलताब जीतने का सपना रविवार को फिर टूट गया. आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को जीत दर्ज करना था. गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल उसके राह में रोड़ा बन गए. इस मैच में बारिश के कारण के धुलने का खतरा था. लगभग एक घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ.

Shubman Gill

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पूरा जोर लगाया. उन्होंने शतक जड़कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया लेकिन अन्य खिलाड़ियों से उन्हें साथा नहीं मिला और निराशा हाथ लगी. कोहली ने 61 गेंद पर नाबाद 101 रन की पारी थेली. गुजरात ने शुभमन गिल की 52 गेद पर 104 रन की पारी की मदद से 19.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. गिल की इस पारी के बाद कई रिकॉर्ड बने.

शुभमन गिल और विराट कोहली ने जड़े बैक टू बैक शतक

विराट कोहली ने इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शतक जड़ा था. गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर वह बैक टू बैक शतक जड़ने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे क्रिकेटर बने. अगली पारी में इस क्लब में शुभमन गिल भी शामिल हो गए. इस मैच से पहले उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ ही शतक जड़ा था. इससे पहले शिखर धवन 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते साल 2022 में लगातार दो शतक जड़े थे.

गुजरात टाइटंस के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर

गुजरात टाइटंस के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर शुभमन गिल के नाम है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था. शुभमन गिल के नाम नाबाद 104, 101 और 96 रन का रिकॉर्ड है. डेविड मिलर ने 2022 में नाबाद 94 रन का पारी खेली थी. गिल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शतक से 6 रन से चूक गए थे। उन्होंने 94 रन की पारी खेली थी.

एक पारी में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड

राशिद खान के नाम एक पारी में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 10 छक्के जड़े थे। गिल ने रविवार को आरसीबी के खिलाफ 8 छक्के लगाए. इससे पहले लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 7 छक्के जड़े थे. पिछले साल चेन्नई के खिलाफ डेविड मिलर ने 6 छक्के जड़े थे.

आईपीएल मैच में दो शतक

आईपीएल इतिहास में चौथी बार एक मैच में दो शतक लगे. साल 2023 में 2 बार ऐसा हो गया. आरसीबी और सनराइजर्स के बीच मैच में हेनरिक क्लासेन और कोहली ने शतक जड़ा था. पहली बार ऐसा साल 2016 में हुआ था. आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच मैच में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने शतक लगाया था. साल 2019 में आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स के लिए डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!