IPL 2023: विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल, अब ऑरेंज कैप पर होगी निगाहें

स्पोर्ट्स डेस्क | शुभमन गिल ने IPL 2023 में सुनहरी दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने 23 मई मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस (GT) को अच्छी शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर, शुभमन गिल सहज दिखे और मौजूदा चैंपियन को अच्छी शुरुआत दी.

Shubman Gill

सुपर किंग्स के खिलाफ पारी के दौरान शुभमन गिल आईपीएल 2023 सीज़न में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के ग्रुप स्टेज में 730 रन बनाए. अब गिल की निगाहें ऑरेंज कैप पर होगी। क्वालीफायर 2 में इसे हासिल कर सकते हैं.

शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. वह विराट कोहली के साथ एलीट लिस्ट में शामिल हो गए. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने आईपीएल 2016 में 4 शतकों सहित 973 रन बनाए थे जो एक सीजन में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड है.

क्वालीफायर 1 से पहले गिल को 700 रन से आगे जाने के लिए 20 रन की जरूरत थी. वह 10वें ओवर में वहां पहुंच गए. उन्होंने गुजरात की बल्लेबाजी को संभाला, जहां स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी. रविवार को शुभमन गिल ने अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और बेंगलुरू में आरसीबी के खिलाफ मैच जिताने वाले शतक जड़े थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!