स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL)में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा. यह उनके आईपीएल करियर का छठा शतक था. इसके साथ ही, उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उनके अलावा, कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल के लीग में छह शतक हैं.
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज कोहली ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गूंज उठी. अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट कर दिया. 63 गेंदों की इस पारी में कोहली ने 12 चौके और चार छक्के लगाए.
विराट कोहली ने चार साल बाद आईपीएल में शतक जड़ा. उनका पहला शतक साल 2016 में आया था. इस सीजन में तब आरसीबी के कप्तान ने चार शतक सहित 900 से अधिक रन बनाए थे. कुल मिलाकर कोहली का यह सातवां टी20 शतक था, जिन्होंने पिछले साल एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक जड़ा था.
फाफ डु प्लेसिस (71) के साथ ओपनिंग करने आए कोहली शुरू से ही आक्रामक थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 107 गेंदों पर 172 रन की साझेदारी की. इससे पहले, हेनरिक क्लासेन ने भी आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा था. उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रन बनाकर हैदराबाद को 20 ओवरों में 186/5 स्कोर तक पर पहुंचने में मदद की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!