IPL 2023: कोहली और गंभीर को भिड़ने पर गंवानी पड़ी पूरी मैच फीस, नवीन उल हक पर भी लगा जुर्माना

स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 | लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी. यही कारण है कि यह एक्शन लिया गया.

Virat Kohli

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, गंभीर और कोहली दोनों ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के गलती को स्वीकार किया है. आईपीएल में कोहली और गंभीर के बीच ऐसी गहमागहमी पहली बार देखने को नहीं मिली है. 2013 में आरसीबी- केकेआर मैच के दौरान दोनों भिड़ गए थे, जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान थे.

यह सब तब शुरू हुआ जब एलएसजी के गेंदबाज नवीन- उल- हक और कोहली ने मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान एक दूसरे को कुछ कहा. इसके बाद, एलएसजी के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स को कोहली के साथ बात करते हुए देखा गया और गंभीर ने ओपनर बल्लेबाज को खींचकर दूसरी ओर ले गए.

ऐसा लग रहा था कि कोहली, गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद सबकुछ बदल हुए. कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस देखा गया और अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया. एलएसजी के गेंदबाज नवीन- उल- हक पर भी आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लेवल 1 के तहत गलती को स्वीकार कर लिया.

एकाना स्टेडियम री धीमी पिच पर आरसीबी ने 127 रन के टारगेट का बचाव किया. बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए. लखनऊ की टीम आखिरी ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई. लखनऊ को बड़ा झटका तब लगा जब केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए. वह बल्लेबाजी करने भी 9 विकेट गिरने के बाद आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!