स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है. इनमें राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल शीर्ष पर हैं. बाएं हाथ का बल्लेबाज पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का माद्दा रखता है. वह लंबे लंबे शॉट आसानी से खेल लेता है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले 21 साल के इस क्रिकेटर ने आईपीएल के सत्र में मैच में 40 की औसत से 625 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 163 का है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी यशस्वी का एक रूप आईपीएल में अब तक देखने को नहीं मिला है. वह है इनकी गेंदबाजी.
यशस्वी जयसवाल ने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर राजस्थान को कई मैच जिताए हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और सुरेश रैना जैसे पूर्व खिलाड़ी उनको अक्टूबर- नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में टीम चुनने की बात कर रहे हैं. अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है.
यशस्वी जयसवाल बल्लेबाजी के साथ- साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. एक मैच में तिहरा शतक जड़ने के बाद उन्होंने 13 विकेट लिए थे. उनकी गेंदबाजी का जलवा अंडर- 16 और अंडर- 19 टूर्नामेंट में देखने को मिला है. यूथ वनडे में उन्होंने 12 विकेट झटके थे. उनके कोच ज्वाला सिंह कहते हैं कि यशस्वी सिर्फ अच्छे बल्लेबाज नहीं गेंदबाज भी हैं लेकिन यशस्वी को इस बात की शिकायत है कि कोई उनसे गेंद नहीं कराता.
ज्वाला की यशस्वी को सलाह है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर भी मेहनत करते रहना चाहिए. यशस्वी जायसवाल ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच में 80 की औसत से 1845 रन ठोके हैं. इसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. 265 रन उनका बेस्ट स्कोर है. लिस्ट- ए क्रिकेट में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!