यशस्वी जायसवाल ही नहीं इन खिलाड़ियों का भी टीम इंडिया में हो सकता है चयन, मैच फिनिश करने में रखते हैं महारत

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस प्रदर्शन के बदौलत उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की बात की जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया का चयन होगा तो इन पर चयनकर्ता चर्चा जरूर करेंगे. हो सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को बहुत जल्द टीम इंडिया में मौक मिल सकता है. एक नजर इन 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर.

cricket

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोस बटलर जैसे खिलाड़ी उनके लिए अपना विकेट फेंक देते हैं. राजस्थान के लिए इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है. वहीं, 82 चौके और 26 छक्के भी शामिल हैं.

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल को आखिरी ओवर में 5 छक्का जड़ने के बाद उन्होंने कोलकाता के लिए कई मैच फिनिश किए. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को मैच भी लगभग कब्जा ही लिया था. उन्होंने 14 मैच में 474 रन बनाए हैं. 6 पारियों में नॉट आउट रहे हैं.

जितेश शर्मा

ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. जितेश शर्मा इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. उनका टीम इंडिया में पहले ही चयन हो चुका है लेकिन डेब्यू करने को नहीं मिला है. टी20 में वह फिनिशर की शानदार भूमिका निभा सकते हैं. आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के बाद डेब्यू का भी मौका मिल सकता है. उन्होंने 14 मैचों में 309 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.06 का रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!