हाथी पर बैठकर योग कर रहे बाबा रामदेव निचे गिरे, वायरल विडियो देखे

मथुरा | योग गुरु बाबा रामदेव योग अभ्यास करते हुए हाथी से गिर गए. उनके गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दे यह वीडियो पिछले सोमवार का है जब बाबा रामदेव मथुरा में रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास दिखा रहे थे.

BABA RAMDEV

बाबा रामदेव हठी के ऊपर योग अभ्यास दिखा रहे थे तभी हाथी एक दम आगे की ओर चल पड़ा जिसके कारण बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया और वे हाथी से नीचे गिर गए. यह पूरी घटना एक कैमरे में कैद हो गई और मंगलवार को सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो गई. यह वीडियो मथुरा के एक आश्रम का बताया जा रहा है. यह वीडियो लगभग 22 सेकेंड का है. गनीमत यह रही की इतनी उचाई से गिरने के बाद भी बाद को गंभीर चोट नहीं आई.


आपको बता दे पिछले सोमवार को बाबा रामदेव ने संतो को योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया. उन्होंने अनुलोम-विलोम व अन्य योग बताए थे. बाबा ने बताया कि योग करने से बड़े से बड़े रोग भी ठीक हो जाते हैं. लोगों को प्रात: एवं शाम को योग करना चाहिए. शरणानंद महाराज ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से लोग योग करते आए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!