बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट के लिए हुए तैयार, मगर रखी ये बड़ी शर्त; यहां जानें

नई दिल्ली | पहलवानों ने सोमवार को भाजपा सांसद व कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकार की. बजरंग पुनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए. नार्को टेस्ट लाइव होना चाहिए ताकि सवाल- जवाब पूरा देश सुने.

Brij Bhushan Sharan Singh

बृजभूषण ने रविवार को कहा था कि वह अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए. मीडिया को बुलाओ और इसकी घोषणा करो. पहलवान पिछले 30 दिनों से जंतर- मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आज इंडिया गेट पर पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे.

पहलवानों के पक्ष में आई खाप पंचायतें

बृजभूषण का विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें भी आ गई हैं. रविवार को रोहतक के महम चौबीसी में खाप महापंचायत का आयोजन किया गया. निर्णय लिया गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. 28 मई को नए संसद भवन के सामने खापों की महिला महापंचायत होगी. इसमें देश भर की महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगे. यह महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी निर्णय लेगी, वह सभी खापों को मान्य होगा.

पहलवान 23 अप्रैल से कर रहे प्रदर्शन

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के नेतृत्व में पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए. इससे पहले पहलवान सुप्रीम कोर्ट गए थे. कोर्ट ने यहां उनके मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!