नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के जंतर- मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन आज 9वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन कर रहे पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. दोनों पक्षों की ओर से आरोप- प्रत्यारोप की झड़ी लगी हुई है और नित नए खुलासे हो रहे हैं.
इसी बीच महिला पहलवानों के यौन शौषण के आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहेंगे तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने में एक मिनट की देरी भी नहीं करुंगा.
कांग्रेस पार्टी का है इसके पीछे
बीजेपी सांसद ने पहलवानों के धरने को साजिश करार देते हुए कहा है कि इसके पीछे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और एक उद्योगपति का हाथ है तथा इस धरने पर कई सौ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. अगर मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों का कोई सबूत है तो दिखा दीजिए, मैं इस्तीफा दे दूंगा. ये सब राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है. मैं आरोपी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा.
कुश्ती संघ पर हरियाणा का एक परिवार कब्जा करना चाहता है. मैंने कुश्ती को शीर्ष पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. हर बड़े इवेंट में हिंदुस्तान के खिलाड़ी कुश्ती में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
#WATCH मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपके वजह से खेल की गतिविधि 4 महीने से ठप है…मुझे आप फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए: पहलवानों के विरोध पर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/pLHbRlKJ78
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
वहीं, धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में देशभर से लोग जुट रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. 2 मई यानि कल धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचेंगे. हरियाणा से भी खापों का समर्थन लगातार पहलवानों को मिल रहा है.
बृजभूषण की हो गिरफ्तारी
आज धरना स्थल पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे पंजाब कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार महिला पहलवानों के यौन शौषण के आरोपी को बचाने का काम कर रही है. FIR दर्ज करने में देरी हुई है. अब सच्चाई उजागर करवाने का एक ही तरीका है और वो आरोपी बृजभूषण शरण को हिरासत में लेकर पूछताछ करना.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!