रोहतक | भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के पक्ष में रविवार को हरियाणा में सर्व खाप महापंचायत हुई. रोहतक के महम चौबीसी के ऐतिहासिक मंच पर आयोजित इस महापंचायत में हरियाणा और यूपी के अलावा अन्य राज्यों से भी खाप प्रतिनिधि पहुंचे थे. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा धरने पर बैठे पहलवानों ने भी हिस्सा लिया.
4 बजे खत्म हुई महापंचायत
सुबह 11 बजे से शुरू हुई महापंचायत शाम चार बजे तक चली. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. शाम 5 बजे इंडिया गेट से निकाले जाने वाले इस कैंडल मार्च में देशभर से लोग शामिल होंगे. 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी जिसमें देश भर की महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगे.
यह महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी उसे सभी खापों को मानना होगा और फैसले के 5 घंटे के अंदर सभी खापों के ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंचेंगे. रविवार की सर्वखाप महापंचायत में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की गई ताकि लोगों का भ्रम दूर किया जा सके और उनकी गिरफ्तारी की जा सके.
रोहतक। पहलवानों के समर्थन में हो रही खाप पंचायत हुई खत्म, लिया गया यह बड़ा फैसला
23 मई को पहलवानों के कैंडल मार्च शामिल होंगी खाप पंचायत
दिल्ली में 28 मई को नई संसद पर होगी महिला पंचायत, वहां लिए गए फैसलों को खाप पंचायतें करेंगे लागू
बृजभूषण शरण के नारको टेस्ट की मांग
— khabar khakhata (@khabarkhakhata) May 21, 2023
साक्षी मलिक ने कही ये बात
इससे पहले जंतर मंतर से रोहतक में सर्वखाप महापंचायत में पहुंची पहलवान साक्षी मलिक ने सभी खापों से हाथ जोड़कर कहा कि यह उनके सम्मान की लड़ाई है. अगर वे इसमें गलत पाए जाते हैं तो उन्हें जो सजा दी जाए. महापंचायत में हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह का भी मामला सामने आया, जिनके खिलाफ जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
20 मई तक दिया गया था समय
गौरतलब है कि खाप पंचायतों ने 7 मई को जंतर- मंतर पर बैठक कर केंद्र सरकार को बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए 20 मई तक का समय दिया था. इतना समय पूरा होने के बावजूद केंद्र सरकार या दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद ही, रविवार को रोहतक के महम चौबीसी चबूतरा में सर्वखाप महापंचायत बुलाई गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!