PAK Vs ENG Final T20 WC Live Score: इंग्लैंड ने पाकिस्तान से लिया हार का बदला, दूसरी बार बना टी20 चैंपियन

PAK Vs ENG Final T20 WC Live Score | जैसा की आप सभी जानते हो कि आज पाकिस्तान Vs इंग्लैंड का मुकाबला है जिसका मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. आपको बता दे कि इंग्लैंड Vs पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. यह मैच काफी रोचक होने वाला है क्योकि दोनों ही टीम काफी मजबूत है. अभी देखना यह होगा कि आज इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है.

Eng Vs Pak

इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान टीम को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. यह इसलिए क्योंकि अभी तक दोनों टीमें टी20 विश्व कप में दो बार भिड़ी हैं जहां दोनों बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.

PAK Vs ENG Final T20 WC Live Score new


05:08PM: इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है. अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही हराकर बदला ले लिया है.


04:58PM: इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंद पर 12 रन चाहिए.


04:50PM: 15 ओवर के बाद इंग्लैंड ने चार विकेट पर 97 रन बना लिए हैं.


04:39PM: 13 ओवर के बाद इंग्लैंड ने चार विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं. शादाब खान के इस ओवर में हैरी ब्रुक आउट.


03:58PM: 45 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. कप्तान जोस बटलर 26 रन बनाकर आउट.


03:48PM: इंग्लैंड को 32 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. हारिस रऊफ ने अपने पहले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया.


03:30PM: इंग्लैंड को पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स को शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया.


03:15PM: पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए.


03:02PM: 18वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने शादाब खान को क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट.


02:56PM: 121 पर पाकिस्तान को पांचवां झटका, मसूद 38 रन बनाकर आउट


02:37PM: 13वें ओवर में इफ्तिखार अहमद खाता खोले बिना पवेलियन लौटे.


02:31PM: 12 ओवर के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं. इस ओवर में आदिल रशीद ने कप्तान बाबर आजम को आउट किया.


02:13PM: आठवें ओवर तक पाकिस्तान के 45 रन बने थे और एक विकेट गिर चुका था. लेकिन, इस ओवर में ही पाकिस्तान के इन फॉर्म बैटर मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट.


02:01PM: पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 29 रन पर पहला विकेट गंवाया. सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को कैच आउट किया.


01:43PM: दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 12 रन


01:31PM: पाकिस्तान टीम से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे हैं. वही, इंग्लैंड टीम से बेन स्टोक्स पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं.


01:04PM: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला


01:00PM: देखे दोनों टीमें

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.


आज का मुकाबला होगा रोचक

30 साल बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम किसी विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने खेलती नजर आएगी. पिछली बार 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर विश्व कप अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न में उतरेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!