WTC Final: बल्ले से स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें वायरल विडियो

स्पोर्ट्स डेस्क | स्टीव स्मिथ भले ही काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए बल्ले से संघर्ष कर रहे हो लेकिन उन्होंने मैदान में एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां बंटोरी. लीसेस्टरशायर और ससेक्स के बीच मैच ड्रॉ रहा. WTC मैच के चौथे दिन स्मिथ ने दूसरी पारी में रेहान अहमद का दूसरी स्लिप में बेहतरीन कैच लपका.

Steve Smith Cricketer

रेहान ने ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप की ओर जाती है. दूसरी स्लिप में स्‍टीव स्मिथ मुस्‍तैद थे. गेंद को खुद से दूर जाता देख स्मिथ ने दाईं तरफ छलांग लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका. स्मिथ के इस लाजवाब कैच को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्मिथ ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपनी एकमात्र पारी में 3 (14) रन बनाए, जिसमें तेज गेंदबाज वियान मूल्डर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज के अंदरूनी छोर को पार करते हुए एलबीडब्ल्यू को फंसाया. ऋषि पटेल (100) और वियान मूल्डर (नाबाद 102) के शतकों के बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, ससेक्स को खाड़ी में रखा.

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के लिए ससेक्स के साथ तीन मैच खेलने के लिए करार किए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने टॉम अलसॉप (182), चेतेश्वर पुजारा (77) और जेएम कोल्स (70) ने अपनी पहली पारी में 430 रन बनाए. जवाब में लीसेस्टरशायर को 270 रन पर आउट हो गई और ससेक्स ने फॉलोऑन दिया. लीसेस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 295 रन बनाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!