मात्र 70 हजार रूपये में आज ही घर लाए यह शानदार Bikes, लुक और फीचर्स कमाल

टेक डेस्क | यदि आप भी नई Bike खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आज कि इस खबर में हम आपको 60 से 70 हजार रूपये में मिलने वाली सभी बाइक्स के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. देश में 110 सीसी सेगमेंट में काफी शानदार बाइक उपलब्ध है, जो कीमत के मामले में भी काफी बढ़िया है.

bikes

आज ही घर लाए ये शानदार बाइक्स

Bajaj Platina 110: यदि आप 110 सीसी सेगमेंट में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो CD 110 Dream एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. भारतीय बाजारों में इस मोटरसाइकिल की कीमत 70 हजार रूपये के आस-पास है. इसमें 8.67 बीएचपी और 9.30 एनएम के साथ 109.51cc बीएस 6 इंजन है. इसे 4 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. होंडा ने सीडी 110 ड्रीम को टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और ड्यूल रियर स्प्रिंग से लैस किया है. लोगों के बीच में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है.

TVS Radeon: यह बाइक bs-6 इंजन से लैस है. इसका लुक भी काफी शानदार है. यह बाइक बजट फ्रेंडली कंप्यूटर बाइक जैसी ही लगती है, जैसे कि इस सेगमेंट की दूसरी सभी मोटरसाइकिल्स लगती है. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर bs-4 की तरह ही है. इसमें इंजन मालफंक्शन इंडिकेटर को शामिल किया गया है. साइड स्टैंड इंडीकेटर, USB चार्जर, पिलियन ग्रैबरेल के साथ कैरियर और एक लगैज हुक जैसे फीचर्स पूरी तरह आपकी जरूरतों पर खरे उतरते हैं.

TVS Sport: Bs-6 इंजन से लैस इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.29PS पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नई बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 15% अधिक माइलेज देती है और इस बाइक की कीमत लगभग 65 रूपये के आस – पास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!