गुरुग्राम | महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 फरवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में पहुंच रही है, जहां वो भोड़ाकलां में स्थित ओम शांति संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली- जयपुर हाइवे से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन दो बार होगा और कुल 6 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
इसको लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जोनल ऑफिसर और एसीपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओेर से जारी एडवाइजरी के अनुसार 9 फरवरी की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाइवे (NH-48) पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
जयपुर से दिल्ली जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यहां का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इस दौरान जयपुर की ओर से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक पंचगांव चौक से कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) के रास्ते दिल्ली, झज्जर, रोहतक, सोनीपत से हाइवे वन की ओर जाएगा. यहीं से पलवल, फरीदाबाद रोड़ से दिल्ली महरौली की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
दिल्ली से जयपुर इस रूट से निकले
वहीं, दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक शंकर चौक से गोल्फ कोर्स रोड़ होते हुए राजीव चौक, सोहना रोड़, वाटिका चौक से KMP के पास हाइवे पर कनेक्ट करेगा. गुरुग्राम शहर में जयपुर की ओर से आने वाला ट्रैफिक पटौदी रोड़ से आएगा. खेड़कीदौला टोल से पहले भी ट्रैफिक वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!