नई दिल्ली | जैसा कि आपको पता है कि साल 2023 अब समाप्ति की ओर है, इसमें कुछ गिनती के दिन ही बाकी रह गए है. जल्द ही, नए साल की भी शुरुआत होने वाली है. नए साल की शुरुआत में ही लोग घूमने की प्लानिंग बनाने में जुड़ जाते हैं. यदि आप भी नए साल के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. 2- 4 दिन जब हमारी छुट्टियां होती है, तो हम परिवार और दोस्तों के साथ आसपास घूमना पसंद करते हैं. बेगूसराय जिला आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
हर साल आते हैं लाखों पर्यटक
बता दें कि बेगूसराय जिले में कई सारे पर्यटक स्थल मौजूद है, जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. बेगूसराय में आपको कावर झील, जयमंगला गढ़ मंदिर, बरौनी रिफायनरी टाउनशिप का शिव मंदिर के अलावा भी कई धार्मिक स्थल देखने को मिल जाएंगे. इस जिले में देश का पहला और आखिरी नौलखा मंदिर भी है, जहां पर भव्यता और शीशे की आकर्षक नक्काशी आपके दिल को छु सकती है.
इस मंदिर के वर्तमान पुजारी महंत रामदेव दास की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मंदिर का निर्माण साल 1953 में तकरीबन 9 लाख रुपए की लागत से संत महावीर दास जी ने करवाया था. यहां पर भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी सफेद संगमरमर से बनी हुई है.
10 सालों में बना था यह भव्य मंदिर
वहीं, जमीन को काले और सफेद संगमरमर से बनाया गया है. इसकी छत पर आपको सुंदर शीशे की कारीगरी देखने को मिल जाएगी. इस भव्य मंदिर को बनाने में तकरीबन 10 साल तक का समय लगा था. इस मंदिर की सबसे खास बात है कि यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसमें बेहतरीन शीशे की नकाशी आपको देखने को मिल जाएगी और आप इसे देखकर काफी हैरान भी हो जाएंगे.
यहां पर बना पार्क सेल्फी प्वाइंट के लिए काफी अच्छा है, आजकल हम जहां भी घूमने जाते हैं, सेल्फी जरूर क्लिक करते हैं. नए साल के मौके पर लाखों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए आ सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!