हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, यहां देखें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 25 मई को मतदान होगा. वहीं, 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सूबे के सभी जिलों में नामांकन कार्यों के लिए की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाकर गाइडलाइंस जारी की गई है.

Election Vote

100 मीटर के दायरे में होगी बेरिकेडिंग

बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लघु सचिवालय के 100 मीटर के दायरे में बेरिकेट्स लगाकर वहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं. बेरिकेडिंग के अंदर सिर्फ उम्मीदवार के साथ तीन गाड़ियां व 5 व्यक्ति ही भीतर आ सकते हैं.

ये रहेगा शेड्यूल

29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 6 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 7 मई को इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 9 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न देने के बाद आगामी 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

अलग- अलग कर्मचारियों की रहेगी ड्यूटी

सभी नामांकन पत्रों की जांच, सिक्योरिटी राशि सहित सभी कार्यों के लिए अलग- अलग अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. आने वाले प्रत्येक नामांकन पत्र की सबसे पहले कोर्ट रूम के बाहर ही शुरूआती जांच होगी. कम्प्यूटर पर एलेकट्रोल रोल व कम्प्यूटर में चेकिंग की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद सिक्योरिटी डिपोजिट कर इसकी रशीद दी जाएगी. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!