हरियाणा की राजनीति में बड़ी सियासी उठा- पटक, BJP की नई सरकार के सारथी बने 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया कांग्रेस को समर्थन

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों में 400 सीटें जीतने की हुंकार भरने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. बता दें कि हरियाणा में भी इस वक्त बीजेपी ही सत्तासीन पार्टी है, लेकिन 26 मई को मतदान के समय से पहले आई इस खबर ने प्रदेश बीजेपी और केन्द्रीय हाईकमान को चिंता में डाल दिया है.

BJP Vs Congress INC

3 निर्दलीय विधायकों का कांग्रेस को समर्थन

लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच हरियाणा में सीएम नायब सैनी की नई बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले 3 विधायकों ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. गौर करने वाली बात है कि दुष्यंत चौटाला की JJP से गठबंधन टूटने के बाद इन्हीं निर्दलीय विधायकों के सहारे बीजेपी की नई सरकार का गठन हुआ था, लेकिन मंत्रिमंडल में किसी भी निर्दलीय विधायक को शामिल नहीं किया गया था.

पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से सोमवीर सागवन  ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. हालांकि शुरुआत में इन विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक राकेश दौलतपुर का भी जिक्र था लेकिन वो दिखाई नहीं दिए. इस सियासी उठा-पटक के बाद आज शाम 4 बजे रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान प्रेस वार्ता करेंगे.

बीजेपी सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें 

बता दें कि कैबिनेट विस्तार के दौरान नायब सैनी की मंत्रिमंडल टीम में रणजीत चौटाला के अलावा इनमें से किसी निर्दलीय विधायक को जगह नहीं मिली थी. इसके बाद से तीनों विधायक नाराज चल रहे थे. तीनों विधायक आज रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करेंगे.

वहीं, निर्दलीय विधायकों के इस फैसले को लेकर हरियाणा की सियासत में गरमाहट आ गई है. तमाम तरह की अफवाहों का शोर शुरू हो गया है. सियासी जानकारों का कहना है कि इससे हरियाणा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!