दिल्ली- NCR में गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने, आज 42 डिग्री को छू सकता है पारा; जानें मौसम का पूर्वानुमान

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली- NCR में गर्मी आज अपने और भी ज्यादा तेवर दिखा सकती है क्योंकि अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री को भी पार कर सकता है. मौसम विभाग की मानें तो रात को धूल भरी आंधी भी आ सकती है. वहीं, सोमवार को तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया था. अनुमान है कि आने वाले दिनों में एकदम से गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है.

garmi 1

बदली हवा की दिशा

बता दें कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात और बारिश के कारण दिल्ली में ठंडी हवा चल रही थी, जिससे लोगों को झुलसती गर्मी से राहत जरूर मिली थी. अब हवा की दिशा बदलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी तथा न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की कमी दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, हवा में नमी का स्तर 59% से 23% दर्ज किया गया.

आंशिक तौर पर छाये रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मंगलवार को आंशिक तौर पर बादलवाही देखने को मिल सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. रात में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. धूल भरी हवा चलने के कारण लगातार चौथे दिन भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का आईक्यू सोमवार को 247 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के 5 इलाकों का एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जिसे बहुत खराब श्रेणी माना जाता है. शादीपुर में एक्यूआई 364, जहांगीरपुरी में 321, मुंडका में 325, चांदनी चौक में 307 और एनएसआईटी द्वारका में 304 दर्ज किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!