हरियाणा के पूर्व पंचायत मंत्री ने अजय चौटाला पर साधा निशाना, बोले- मानसिक संतुलन खराब; अच्छे इलाज की जरूरत

चंडीगढ़ | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेन्द्र बबली ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला द्वारा दिए गए बयान का तगड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अजय चौटाला का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें अच्छे डाक्टर को दिखाने की जरूरत है. उन्हें मर्यादा में रहकर भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.jjp mla

इनकी वजहों से पार्टी में बिखराव

देवेन्द्र बबली ने कहा कि हमने जजपा के लिए निष्ठा भाव से काम किया था. पार्टी पर हम सही बल्कि ये खुद बोझ है, जिसकी वजह से प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह से लेकर कई विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर स्थानीय कार्यकारिणी के सदस्य इनका साथ छोड़कर चले गए हैं. हमने तो निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए दिन- रात मेहनत की है.

पूर्व पंचायत मंत्री ने कहा कि जब अजय चौटाला जेल में गए थे तब उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया था. अब उन्हें अच्छे डाक्टर से इलाज कराने की जरूरत है. वे दुष्यंत चौटाला को फोन पर कहेंगे कि अपने पिता अजय चौटाला का इलाज कराएं.

पढ़िए अजय चौटाला का बयान

कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के लिए टोहाना पहुंचे अजय चौटाला ने देवेन्द्र बबली पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे पार्टी पर बोझ बन गए हैं. ना ही बबली पार्टी छोड़ रहा है और ना ही काम कर रहा है. यदि पार्टी का नेता चुनाव के समय पार्टी के लिए मेहनत नहीं करता है तो वह बोझ ही बन जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!