हरियाणा के पूर्व मंत्री ने बेटे की टिकट कटने पर बुलाई समर्थकों की बैठक, कांग्रेस छोड़ने पर दिया ये जवाब

जींद | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट हाईकमान द्वारा जारी की जा चुकी है. इस सूची में हिसार सीट से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह की टिकट पर कैंची चला दी गई है. उनकी टिकट कटने पर हरियाणा के सियासी गलियारों में तरह- तरह की अटकलें लगाई जा रही है. ऐसे में अब उनके पिता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का अगला कदम क्या होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

Birendra Singh

दरअसल, वीरवार रात को ही कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लगाई गई थी और उसके बाद वीरवार सुबह से ही कयासों के बाजार गर्म होने लगे थे कि बृजेन्द्र सिंह की हिसार से टिकट कटने पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का अब अगला कदम क्या होगा. दोपहर बाद बीरेंद्र सिंह मीडिया से रूबरू हुए और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को नकारा

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. बेटे को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बेटे की चुनाव लड़ने की इच्छा थी, पता नहीं कांग्रेस ने क्या सोचा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बुलायेगा, तभी किसी के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे.

X पर लिखी ये बात

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि कल यानि 28 अप्रैल को जींद में अपने साथियों के बीच पहुंचूंगा और साथ ही ये भी लिखा है कि दीप होटल में सुबह 11 बजे बैठक होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!