गुरुग्राम के राजीव चौक पर यातायात को बनाया जाएगा सुगम, GMDA विकसित करेगा आईलैंड

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर स्थित शहर के सबसे व्यस्ततम राजीव चौक को री- डिजाइन करने पर काम शुरू हो गया है ताकि राहगीरों और टू- व्हीलर वाहन चालकों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हो सकें.

fotojet 18

आईलैंड विकसित किया जाएगा

राजीव चौक पर आईलैंड विकसित कर इसे ट्रैफिक के लिहाज से सुरक्षित बनाया जाएगा और री- डिजाइन कार्य को 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चौक पर ऑटो रिक्शा पिक एंड ड्रॉप जोन बनाया जाएगा और इसके निर्माण कार्य पर गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा ढाई करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना के धरातल पर उतरने से इस चौक पर होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

GMDA के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि राजीव चौक जंक्शन का पुनर्विकास कराने का कार्य शुरू करा दिया है. इस कार्य को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पीडब्ल्यूडी के निर्देशों के अनुसार और भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) द्वारा निर्धारित नवीनतम दिशा- निर्देशों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजीव चौक शहर का एक महत्वपूर्ण और अत्यधिक व्यस्त चौराहा है. इस जंक्शन को री- डिजाइन, यातायात प्रबंधन में सुधार के साथ- साथ राहगीरों की सुरक्षित आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए उपाय किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

ट्रैफिक लाइट का होगा प्रावधान

आरके मित्तल ने बताया कि राजीव चौक पर काफी जगह होने के चलते वाहन चालक मनमाने तरीके से वाहनों को दौड़ाते हैं. ऐसे में पैदल यात्रियों के लिए चौक पार करना काफी चुनौतीपूर्ण हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस चौक पर यातायात साइनेज की व्यवस्था की जाएगी और अस्थायी ट्रैफिक लाईटों को स्थायी रूप से लगा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि टेबल टॉप के निर्माण, थर्मोप्लास्टिक रंबल स्ट्रिप्स,सड़क साइनेज और दिशा साइनबोर्ड, पैदल यात्री पथ और जेब्रा क्रॉसिंग, सड़क सुरक्षा, सोलर कैट आई, बोलार्ड, रिफ्लेक्टिव रोड स्टड, डेलीनेटर, सड़क सुरक्षा सुविधाओं के बीच खतरा मार्कर, परावर्तक, सड़क पर धीमी गति और स्टॉप मार्किंग आदि कार्य भी किए जाएंगे. नए डिजाइन के तहत बस- वे और ऑटो रिक्शा पिक- अप और ड्रॉप ऑफ जोन बनेगा और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ विकसित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!