Indian Railways: दिव्यांग यात्रियों के लिए खुशखबरी, किराए पर छूट के साथ ट्रेनों में मिलेगा आरक्षित सीट का लाभ

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से दिव्यांगजनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रेल मंत्रालय ने ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षण देने को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस फैसले के बाद दिव्यांग यात्रियों को सभी ट्रेनों में आरक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें आसानी से आरक्षित सीट मिल सकेगी और उनका सफर आसान हो जाएगा.

Indian Railway

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांग यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत ट्रेन, हमसफ़र और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी सभी आरक्षित और मेल ट्रेनों में रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. इनके लिए स्लीपर कोच और थर्ड एसी कोच में 4-4 सीटें, जिनमें दो नीचे और दो बीच की सीटें आरक्षित रहेगी.

विशिष्ट पहचान- पत्र पर मिलेगा लाभ

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 8 डिब्बों वाली ट्रेन के कोच C1 और C 7 में दिव्यांग यात्रियों के लिए एक विशेष रूप से डिजाइन की गई सीट रहेगी. इसके साथ ही एक अतिरिक्त सीट भी दिव्यांगों के लिए आरक्षित होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एस्कोर्ट या अटेंडेंट भी दिव्यांगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे.

दिव्यांग कोटे के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा होगी, जिन्हें रेलवे की ओर से विशिष्ट पहचान पत्र जारी किए गए हैं. टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर पर कार्ड व रियायती प्रमाण पत्र की एक कॉपी देनी होगी. इस तरीके से दिव्यांग काउंटर पर भी आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे.

दिव्यांग यात्रियों को मिलेगी राहत

ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों को कोटा मिलने से राहत पहुंचेगी. बता दें कि अभी तक दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन किराए पर रियायत मिलती थी, लेकिन कोटा नहीं मिलता था, जिसकी वजह से कई बार उन्हें वेटिंग टिकट पर सफर करने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब रेलवे के इस फैसले से उन्हें सहुलियत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!