हरियाणा में ऊंट गाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, चौतरफा सुर्खियों में छाया नजारा

हिसार | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 6 मई को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भारी जुलूस के साथ अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन इन सबके बीच एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने का नजारा चौतरफा सुर्खियों में छाया हुआ है.

Hisar Camel

ऊंट पर सवार होकर आया प्रत्याशी

हिसार में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन एक उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ ऊंट गाड़ी पर सवार होकर लघु सचिवालय पहुंचा. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके काफिले को बाहर ही रोककर कहा कि ऊंट गाड़ी अंदर नहीं जा सकती है. इसे लेकर उम्मीदवार की पुलिस के साथ बहस भी हुई. आखिर में उम्मीदवार को ऊंट गाड़ी बाहर ही खड़ी कर नामांकन के लिए लघु सचिवालय के अंदर जाना पड़ा.

बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भरा पर्चा

हिसार जिले के गांव नियाणा निवासी कुलदीप सोमवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ऊंट गाड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे. ऊंट गाड़ी समेत उन्हें अंदर प्रवेश करने से पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया. कुलदीप ने कहा कि वह नामांकन दाखिल करने आए हैं और उन्हें रोका नहीं जा सकता है.

तब पुलिस ने समझाया कि अंदर ऊंट गाड़ी नहीं ले जा सकते हैं. आप अपने साथ 5 व्यक्तियों को लेकर नामांकन दाखिल कर सकते हैं. तब प्रत्याशी कुलदीप ऊंट गाड़ी से नीचे उतरा और नामांकन के लिए सचिवालय के अंदर गए.

आम लोगों को राजनीति में उतरना चाहिए: कुलदीप

मीडिया से बातचीत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप ने कहा कि सभी राजनीतिक दल चुनावों के समय लुभावने वादे कर जनता को बरगला कर वोट हासिल कर लेते हैं. उसके बाद, 5 साल तक इन्हें लोगों के सुख- दुख से कोई सरोकार नहीं होता है. अब समय आ चुका है कि आम आदमी को राजनीति में उतरना चाहिए. अच्छे आदमियों को राजनीति में उतरकर देश में भ्रष्टाचार रूपी रावण को खत्म करना होगा, तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!