हरियाणा में अब AI मशीन से होगी टीबी रोगियों की पहचान, मात्र 30 सेकंड में मिलेगी रिपोर्ट

जींद | हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जींद जिले में अब टीबी मरीजों की पहचान के लिए विभाग की ओर से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का प्रयोग किया जाएगा. टीबी के मरीजों की पहचान के लिए क्षय विभाग में AI बेस्ड एडवांस एक्स- रे मशीन लगाई गई है. यह मशीन पोर्टेबल होगी और इसके माध्यम से किसी भी क्षेत्र में जाकर मरीजों का मौके पर ही एक्स- रे करके उसकी पहचान की जा सकेगी.

Xray AI

तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

एआई मशीन की बदौलत टीबी मरीजों का 30 सेकंड में ही एक्सरे हो जाएगा और तुरंत मरीज को रिपोर्ट मिल जाएगी. नई एक्स- रे मशीन को लैपटॉप के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें कैमरा भी लगा होगा. कैमरे की मदद से फेफड़ों का एक्स- रे किया जाएगा. इसके तुरंत बाद ही रिपोर्ट मिल जाएगी.

मौके पर ही संक्रमण की पहचान

रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि संबंधित मरीज टीबी का संदिग्ध केस है या नहीं. इसके बाद ही, उस मरीज को अस्पताल ले जाकर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी. लोगों को प्रथम चरण में अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि विभाग के कर्मी खुद ही जिले के गांवों में जाएंगे और लोगों के एक्स- रे करके संक्रमण की पहचान करेंगे.

रेडिएशन का खतरा बिल्कुल कम

सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि ऐसा होने पर जांच रिपोर्ट को दिखाने में बर्बाद होने वाला समय बच जाएगा. सामान्य एक्स- रे मशीन के मुकाबले यह ज्यादा सटीक होगी. यह मशीन सामान्य मशीन से कम रेडिएशन पर काम करेगी और बिना बिजली के भी एक्स- रे किया जा सकेगा. इस मशीन के माध्यम से स्लम क्षेत्र में जाकर एक्स- रे करके टीबी के मरीजों की पहचान करने में मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!