हरियाणा की ऐसी लोकसभा सीट जहां पार्टियां नहीं उतारती महिला उम्मीदवार, पढ़े हैरान कर देने वाली वजह

फरीदाबाद | हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से जुड़ा एक अनोखा वाक्या सामने आया है. इस सीट पर 12 चुनाव और एक मर्तबा उपचुनाव हुआ है लेकिन आज तक फरीदाबाद की जनता ने किसी महिला उम्मीदवार को विजयी नहीं बनाया है. हालात यह है कि चुनाव- दर- चुनाव महिला प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने का सिलसिला यहाँ लगातार जारी रहा है. इसी कारण यहां पर प्रमुख राजनीतिक दल महिलाओं को चुनावी रण में उतारने से परहेज़ करते आ रहे हैं.

Election

महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी

फरीदाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, लेकिन एकमात्र बड़खल सीट से महिला विधायक हैं जबकि बाकी 8 सीटों पर पुरूष विधायक हैं. इस लोकसभा सीट पर कभी भी किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल ने महिलाओं को टिकट देने की जहमत नहीं उठाई है. अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, सभी में पुरूष प्रत्याशियों को ही जीत नसीब हुई है.

2 चुनाव से एक भी महिला को टिकट नहीं

साल 1999, 2004 और 2019 के लोकसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से महिला को टिकट देना उचित नहीं समझा. 1998, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में महिला उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, लेकिन एक प्रत्याशी को छोड़कर बाकी अन्य 1 हजार वोट भी हासिल नहीं कर पाई थी.

चुनाव उम्मीदवार वोट पार्टी
1996 स्वराज लांबा 32,633 जनता दल
1996 संतोष 645 निर्दलीय
1998 सुमित्रा 800 निर्दलीय
1998 पूनम सिंह 673 अजय भारत पार्टी
2009 लता रानी 972 समाजवादी पार्टी
2009 रेखा सिंह 922 समस्त भारत पार्टी
2014 निर्मला 976 जनता दल
2014 कुसुम कुमारी 620 ऑल इंडिया पीपुल फ्रंट
2014 सुशीला 524 निर्दलीय

इसलिए दांव नहीं लगा रहीं पार्टियां

राजनीति के जानकारों का मानना है कि महिलाओं के जीतने की संभावना बेहद कम होती है, इसलिए राजनीतिक दल उनपर दांव लगाने से कतराते हैं. यही वजह है कि सियासी गलियारों में महिला सशक्तीकरण एक दूर का सपना ही दिखाई पड़ता है. जिस तरह हरियाणा सरकार ने पंचायती राज के इलेक्शन में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदार सुनिश्चित की है, उसी तरह देश की सबसे बड़ी पंचायत में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!