Split Vs Window में से कौन- सा AC रहेगा बढ़िया, यहाँ देखें इन दोनों के बीच का अंतर

टेक डेस्क, Split Vs Window | गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, अब लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब दिन के समय गर्मी लोगों को परेशान भी कर रही है. तपती गर्मी से बचने के लिए अगर आप भी ऐसी लगवाने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अधिकतर लोगों में कंफ्यूजन बना रहता है कि स्प्लिट AC लगाया जाए या फिर विंडो AC. आज हम आपको बताएंगे कि कौन- सा AC आपके रूम के लिए बेस्ट रहेगा.

Air conditioners AC

स्प्लिट AC में मिलते हैं ये फीचर्स

स्प्लिट एसी की बात की जाए, तो इसमें ब्लोअर यूनिट और कंप्रेसर यूनिट दोनों ही उपलब्ध होते हैं. कंप्रेसर रूम के बाहर रखा जाता है और ब्लोअर को अंदर रखा जाता है. यह बिजली की कम खपत करते हैं. इसकी खास बात है कि यह ज्यादा शोर नहीं मचाता. इसमें आपको कई फीचर भी मिल जाते हैं, आसानी से आपका रूम ठंडा हो जाता है और आपके रूम में ही शिमला- मनाली जैसी फीलिंग आने लगती है.

छोटे रूम के लिए एकदम बढ़िया है विंडो AC

यदि विंडो एसी की बात की जाए, तो यह AC छोटे रूम के लिए ही बनाया गया है. इसमें बाहर के लिए कोई भी यूनिट प्रोवाइड नहीं होता और यह आसानी से खिड़की में फिट हो जाता है. इसे मेंटेन करना भी काफी आसान होता है और इसमें से आवाज भी आती है. अगर आपका कमरा बड़ा है, तो उसके लिए स्प्लिट AC एकदम बढ़िया रहेगा. अगर कमरे का साइज छोटा है, तो आप विंडो एसी भी लगवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!