Weather Update: इस सप्ताह गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप, 11 मई से मौसम लेगा करवट

नई दिल्ली, Weather Update | यह सप्ताह आम जन- मानस के लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है क्योंकि गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है. इस दौरान लू तो चलेगी ही साथ ही दिन का तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. हालांकि, अगले सप्ताह से मौसम में राहत मिलने की संभावना है.

Garmi 2

तापमान में होगी बढ़ोतरी

इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि मई के शुरुआती 3 दिनों में तापमान में कमी देखने को मिली थी, लेकिन जैसे- जैसे दिन बीतेंगे तो तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. पछुआ हवाएं चल रही है, जिस कारण लू जैसा एहसास हो रहा है. लगातार 2 कमजोर और उसके बाद एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ क्रमशः 7 मई और 10 मई को सक्रिय हो जाएगा.

यहां हो सकती है बर्फ़बारी

इन कमजोर पश्चिमी विक्षोभों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और गर्मी अपने तेवर दिखाती हुई नजर आएगी. हालांकि, कहीं- कहीं आंशिक बादलवाही देखने को मिल सकती है. 11 मई की रात को जो मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा उसके बाद 11 से 14 मई के दौरान उत्तर- पश्चिम क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और तेज गति से हवाएं चल सकती हैं. कहीं- कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. 13 और 14 मई को यह विक्षोभ सबसे ज्यादा असर दिखाएगा. उसके बाद, तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!