हरियाणा में INLD को मिली संजीवनी, अभय चौटाला का समर्थन करेंगे गुरनाम चढूनी

कुरूक्षेत्र | लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. अपना सियासी वजूद बचाने की जद्दोजहद में जुटी इनेलो के लिए यह खबर किसी संजीवनी से कम नहीं है. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अभय चौटाला को संयुक्त संघर्ष पार्टी व भाकियू चढ़ूनी ग्रुप के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

INLO

बड़े किसान नेता की पहचान

गुरनाम सिंह चढूनी कुरूक्षेत्र जिले के शाहबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर उनकी अच्छी-खासी पैठ है. चढूनी लंबे समय से किसानों के हक की लड़ाई लड़ते आ रहें हैं और पिछले साल हुए किसान आंदोलन में उन्होंने हरियाणा की ओर से प्रमुख भूमिका निभाई थी. जिसके बाद वो पूरे देशभर में किसान नेता के रूप में लोकप्रिय हो गए थे.

विधायक पद से दिया था इस्तीफा

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर जब किसान आंदोलन चला था तो अभय चौटाला एकमात्र ऐसे विधायक थे, जिन्होंने किसानों के समर्थन में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, इस सीट पर हुए उपचुनाव में सभी बड़े किसान नेताओं ने अभय चौटाला के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. गुरनाम सिंह चढूनी ने भी रोड शो कर लोगों से अभय चौटाला को वोट देने की अपील की थी.

किसान उठा रहे थे आवाज

इस बार भी कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अभय चौटाला के चुनावी रण में उतरने के बाद किसान लगातार अभय चौटाला को समर्थन देने की आवाज उठा रहे थे. इसके साथ ही, उन्होंने आंदोलन के दौरान किसानों के समर्थन में इस्तीफे को भी वजह बताया है. ऐसे में किसानों की आवाज को देखते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने अभय चौटाला को अपना समर्थन दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!