हरियाणा की साईबर सिटी को मिलेगी जाम से मुक्ति, इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने शहर के अंबेडकर चौक (सेक्टर- 45/ 46 व 51/ 52) के साथ- साथ दादी सत्ती चौक (सेक्टर- 85/ 86 व 89/ 90) पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई है.

Vehicles

एक कंपनी को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है. कंपनी दोनों जगहों पर ट्रैफिक का सर्वे कर जानेगी कि किस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है. इसके आधार पर तय होगा कि किस साइड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

पीक आवर्स में जाम की समस्या

वहीं, अंबेडकर चौक के पास कई प्राइवेट अस्पताल है. ऐसे में पीक आवर्स के दौरान एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचते समय जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके अलावा, इस चौक से गुरुग्राम- सोहना रोड, झाड़सा गांव और वजीराबाद के लिए भी ट्रैफिक का आवागमन रहता है. इससे यहां सुबह- शाम जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.

भविष्य को ध्यान में रखकर प्लानिंग

दिल्ली- जयपुर हाइवे और गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी हाइवे को जोड़ रही रामपुरा से हयातपुर गांव की सड़क पर दादी सती चौक पड़ता है. न्यू गुरुग्राम विकसित होने पर इस चौक पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. आने वाले सालों में आसपास और रिहायशी सोसाइटियां विकसित हो जाएंगी, जिसके बाद यातायात जाम की स्थिति और बिगड़ जाएगी.

इसको देखते हुए GMDA ने इन दोनों चौराहों पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई है. अगले महीने तक यह कंपनी इन दोनों चौराहों की डीपीआर तैयार करके जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को सौंपेगी. इसके बाद, फ्लाईओवर निर्माण की योजना को सिरे चढ़ाने पर काम शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!