जानिए कौन है हरियाणा का सबसे अमीर व्यक्ति, यहां जानें हर राज्य के टॉप अमीर इंसान का नाम

चंडीगढ़ | जब भी देश में अमीर व्यक्तियों की बात आती है, तो सब की जुबान पर अंबानी या फिर अडानी का नाम ही आता है, लेकिन आपको शायद ही मालूम हो कि आपके राज्य के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं? आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे…

Haryana

पंजाब का सबसे अमीर व्यक्ति

बात करें यदि पंजाब की तो यहां के सबसे अमीर आदमी ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता है. 1,491 करोड रुपए की नेटवर्थ के साथ वह कागज, कपड़ा और केमिकल इंडस्ट्री के बड़े बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं.

राजस्थान का सबसे अमीर इंसान

वहीं, राजस्थान में 9,113 करोड रुपए से भी ज्यादा की नेटवर्थ के साथ संजय अग्रवाल सबसे अमीर आदमी कहे जाते हैं. वे एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं, जिसकी देशभर में 1,000 से भी ज्यादा ब्रांच है.

गौतम अडानी हैं गुजरात के सबसे अमीर व्यक्ति

बात करें यदि गुजरात की तो अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी 8.61 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर शख्स कहे जाते हैं. वह भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान भी हैं. अडानी ग्रुप के अंतर्गत कंस्ट्रक्शन, खाद्य पदार्थ, एयरपोर्टस, पोर्ट्स और गैस आते हैं.

कर्नाटक और केरल के ये हैं टॉप अमीर आदमी

37,000 करोड़ से भी अधिक की नेटवर्थ के साथ आईएमजी कॉर्प रियल एस्टेट के मालिक अर्जुन मेंडा कर्नाटक के सबसे अमीर आदमी है. वहीं, 63,794 करोड रुपए से भी ज्यादा की नेटवर्थ के साथ लुलु मॉल के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर MA युसूफ अली केरल के सबसे ज्यादा अमीर इंसान कहे जाते हैं.

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इनका नाम है टॉप पर

तमिलनाडु में सबसे अमीर शख्स के तौर पर राधा वेम्बू का नाम आता है. जोहो की को- फाउंडर राधा की नेटवर्थ 27,340 करोड रुपए है. वहीं, आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर शख्स डीवी लैब के मालिक मुरली डीवी हैं. उनकी नेटवर्थ 48,881 करोड रुपए से भी ज्यादा है.

पश्चिम बंगाल और MP के सबसे अमीर इंसान

श्री सीमेंट के अध्यक्ष वेणुगोपाल बांगुर पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी नेटवर्थ 58,823 करोड रुपए से भी ज्यादा है. वहीं, मध्य प्रदेश के सबसे अमीर आदमी के तौर पर विनोद कुमार अग्रवाल को जाना जाता है. उनकी नेटवर्थ 6,000 करोड रुपए से भी ज्यादा है. वह एक कोयला कारोबारी हैं.

यूपी के टॉप अमीर आदमी

घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनी रोहित सर्फेक्टेंटस के मालिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ 12,000 करोड रुपए से भी ज्यादा है.

बहादुर अली हैं छत्तीसगढ़ के रिचेस्ट पर्सन

छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर बहादुर अली को जाना जाता है. हालांकि, उनकी नेटवर्थ कितनी है, यह जानकारी सार्वजनिक रूप से तो उपलब्ध नहीं है. एक अनुमान के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 5,000 करोड रुपए से भी ज्यादा है. वह आईबी ग्रुप के संस्थापक और एमड़ी हैं.

दिल्ली के सबसे अमीर आदमी हैं शिव नादर

3 लाख करोड रुपए से ज्यादा की नेटवर्थ के साथ दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति शिव नादर को माना जाता है. वह एचसीएल के को- फाउंडर हैं.

ये हैं हरियाणा के सबसे अमीर शख्स

वहीं, हरियाणा के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर निर्मला कुमार मिंडा को जाना जाता है. उनकी नेटवर्थ 22,366 करोड रुपए से अधिक है. वह यूनो मिंडा के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!