हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 10 मई की छुट्टी घोषित

चंडीगढ़ | भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा में 10 मई 2024 शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे.

School Holidays

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में लिया गया फैसला

बता दें कि 10 मई को भगवान परशुराम जयंती है. देश भर में इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसी कारण 10 मई को हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा भी ऐसी घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

विष्णु के छठे अवतार थे परशुराम

ऐसा मानते हैं कि भगवान विष्णु के दशावतारों में से एक भगवान परशुराम हैं. भगवान परशुराम को विष्णु के छठे अवतार के रूप में माना जाता है. इनका जन्मोत्सव वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. 10 मई को शुक्त पक्ष की तृतीया तिथि है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!