हरियाणा CM ने कुलदीप बिश्नोई के साथ किया नाश्ता, दोनों के बयानों से कांग्रेस में बैचेनी बढ़ना तय

नई दिल्ली | हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (BJP) फूंक- फूंक कर कदम रख रही हैं. आदमपुर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक भव्य बिश्नोई के पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज दिल्ली में उनके आवास स्थान पर उनसे मुलाकात की है.

CM Nayab Kuldeep Bishnoi

नाश्ते की टेबल पर राजनीतिक चर्चा

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नाश्ते की टेबल पर कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के साथ राजनीतिक चर्चा की है. इस मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है और उनका परिवार न केवल हिसार, बल्कि पूरे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी किसी तरह की नाराजगी से इंकार करते हुए कहा कि हम सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे.

इस वजह से दिख रही थी नाराजगी

हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई खुद को बीजेपी के प्रबल दावेदार मान रहे थे लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें दरकिनार करते हुए बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला को टिकट थमा दिया. कुलदीप बिश्नोई मानकर चल रहे थे कि राजस्थान में टिकट नहीं देने के बाद बीजेपी उन्हें हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बीजेपी के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कुलदीप बिश्नोई व उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने एक के बाद एक ट्वीट किए. वहीं, पार्टी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार से भी अभी तक बिश्नोई परिवार दूरी बनाए हुए था, जो बीजेपी की चिंता को बढ़ा रहा था.

कुलदीप बिश्नोई का बयान

आज मुख्यमंत्री नायब सैनी से नाश्ते की टेबल पर राजनीतिक चर्चा हुई है. मैं भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान और कर्मठ सदस्य हूं. टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. बहुत जल्द हमारा परिवार पार्टी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए हिसार की जनता से वोटों की अपील करने के लिए मैदान में होगा. हरियाणा में कांग्रेस की टिकट लेने वाला कोई नहीं बचा है. कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. सभी 10 सीटों पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री का बयान

कुलदीप बिश्नोई के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद हमारी पार्टी की राजनीतिक ताकत बढ़ी है. आज मैं उनके घर नाश्ते पर गया था और नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. बहुत जल्द पूरा परिवार चुनाव प्रचार के लिए मैदान में होगा. हम सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!