एल्विश यादव पर ED कसेगा शिकंजा, इस मामले के तहत दर्ज हुई FIR

गुरुग्राम | Bigg Boss OTT 2 विजेता और प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव के सामने एक और नई मुसीबत आन खड़ी हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांपों के जहर सप्लाई मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इस मामले में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन 5 दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी.

Elvish Yadav

ईडी की जांच

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी की लखनऊ यूनिट ने रैकेट में शामिल बड़ी मात्रा में धन को देखते हुए सांपों के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की टीम एल्विश यादव और पुराने मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है.

अब ईडी इस मामले में बड़े कार्रवाई की तैयारी में है. ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सांपों का जहर एनसीआर के नामचीन होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराया जाता था. अब ईडी के अधिकारी इन्हें चिह्नित कर संचालकों को तलब करके पूछताछ करेंगे.

महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच होगी

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ED की टीम एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच करेगी. साथ ही, एल्विश यादव के साथ- साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!