हरियाणा में तापमान पहुंचा 46 डिग्री पार, इन 6 जिलों में हालात ज्यादा खराब; हीट- वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान दिन के अधिकतम तापमान ने 46 डिग्री को पार कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रदेश भर में हीट वेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से अपील की गई है कि सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ज़्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. आज से अगले 4 दिन यानी 20 मई तक हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है.

weather 1

40 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी गर्म हवाएं

दक्षिण हरियाणा के 10 जिलों में गर्मी के कारण हालत ज्यादा खराब है, लेकिन अन्य जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिन जिलों में गर्मी का प्रकोप है, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान बताया गया है. आमतौर पर जहां मध्य अप्रैल से ही लू की शुरुआत हो जाती है, लेकिन अबकि बार लगभग एक महीने की देरी से लू चलना शुरू होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बरसात; पढ़ें आज की ताजा Weather Report

हालांकि बीच- बीच में एक या दो पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत जरूर मिल सकती है. इस दौरान बादलवाही देखने को मिलेगी और कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

इन 10 जिलों में होंगे ज्यादा हालात खराब

चंडीगढ़ मौसम विभाग की तरफ से जिन 10 जिलों में ज्यादा हालत खराब बताए गए हैं, उनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल है. यहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है. अभी भी यहां 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. हालांकि, उत्तर हरियाणा के जिलों में गर्मी से जरूर राहत मिलेगी. यहां तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

31 मई तक गर्मी दिखाएगी तेवर

प्रदेश में 31 मई तक भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है. जैसे- जैसे गर्मी बढ़ेगी तो बिजली की खपत भी 20 करोड़ यूनिट से ज्यादा पहुंचने का अनुमान बताया जा रहा है. बता दें कि प्रदेशभर में 1 से 13 मई के बीच सामान्य से 40 फ़ीसदी कम बारिश देखने को मिली है. सामान्य परिस्थितियों में जहां 7 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन वहीं इस अवधि में 4.2 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  CET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 10 गुना उम्मीदवारों को मिल सकता परीक्षा में बैठने का मौका

ऐसे में मौसम विभाग द्वारा लोगों को खूब पानी पीने की अपील की गई है. इसके अलावा, अल्कोहल और कैफे नियुक्त पर पदार्थों से बचने की सलाह दी गई है. सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच बहुत अधिक जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने के लिए कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit