बगैर इस सर्टिफिकेट के पेट्रोल पंप पर ही कट जाएगा 10 हजार का चालान, सारे काम छोड़ आज ही बनवा लें ये कागजात

नई दिल्ली | भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के तमाम देशों में ट्रैफिक को लेकर नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को अच्छा खासा जुर्माना भरना पड़ जाता है. कई बार तो नोबत वाहन के जब्त होने तक भी आ जाती है. अमूमन ऐसा देखा गया है कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी ही नहीं होती, जिसके अभाव में वह चालान कटवा बैठते हैं, लेकिन कई बार वाहन चालक जानबूझकर नियमों की अनदेखी करते हैं. अब ऐसे ही लोगों से निपटने की खास तैयारी की जा रही है. दरअसल, अब कुछ ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इसके तहत, पेट्रोल पंप पर गाड़ी का चालान खुद ही कट जाएगा.

Traffic Chalan

कट सकता है 10 हजार का चालान

कई बार लोग ऐसा सोचते हैं कि पुलिस उन्हें नहीं देख रही है. ऐसे में वह बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के ही गाड़ी का इस्तेमाल करते रहते हैं. बता दें कि यह सर्टिफिकेट काफी जरूरी होता है. यदि आप इसके बिना गाड़ी चलाते हैं तो आप को ₹10,000 का चालान भुगतना पड सकता है. इसके बावजूद भी, लोग लापरवाही करते हैं और इसे नहीं बनवाते. अब इन लोगों की पहचान करने के लिए गाड़ी को ब्लैक लिस्ट में डालने का काम किया जा रहा है.

ऐसे कटेगा पेट्रोल पंप पर चालान

हर गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की जरूरत पड़ती ही है. अब एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इसके तहत, जब बिना पॉल्यूशन का कोई वाहन पेट्रोल पंप पर आएगा तो वहीं पर उसका चालान काट दिया जाएगा. बता दें कि पेट्रोल पंप पर ऐसे हाईटेक कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया जाएगा. उसके बाद, गाडी के नंबर की सहायता से यह चेक किया जाएगा कि गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिन्यू है या नहीं है. यदि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर है तो उसी कैमरे से चालान आपके फोन पर भेज दिया जाएगा.

चालकों को दी जाएगी मोहल्लत

हालांकि, वाहन चालकों को इसमें कुछ राहत भी दी गई है. आपको इसमें कुछ घंटे की मोहल्ल दी जाएगी. जो मैसेज आपके फोन पर आएगा उसमें आपको यह बताया जाएगा कि आज शाम या कल तक आप अपना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवा लें, नहीं तो आपका चालान काट दिया जाएगा. इसके बाद भी, अगर आप सर्टिफिकेट नहीं बनवाते हैं तो आपके फोन पर ₹10,000 का चालान भेज दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!