दिल्ली से जयपुर के बीच जल्द शुरु होगा नया लिंक एक्सप्रेस वे, सफर बनेगा सुहाना

नई दिल्ली | भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को उम्मीद है कि नवंबर 2024 तक जयपुर- बांदीकुई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके निर्माण के बाद जयपुर को दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेसवे के हाल ही में उद्घाटन किये गए खंड से दौसा तक जोड़ा जा सकेगा. उम्मीद है कि साल 2025 के अंत तक दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी.

express way

कम होगी दूरी

वर्तमान में जयपुर से जो वाहन गुजरते हैं, उन्हें दौसा जाने के लिए 56 किलोमीटर की दूरी तय करने पड़ती है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. यह एक्सप्रेसवे आगरा रोड पर बगराना गांव से बांदीकुई में दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने का काम करेगा. ऐसा होने से यात्रा में लगने वाले औसत समय से 30 से 45 मिनट कम का समय लगेगा. इसके अलावा, जयपुर से दिल्ली के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी. जयपुर से दिल्ली का सफर जो वर्तमान में साढ़े 3 से 4 घंटे में पूरा हो रहा है, वह अब 2 घंटे में पूरा हो पाएगा.

यह भी पढ़े -  एक बैंक खाते में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पर लोकसभा में लगी मोहर; लागू हुए ये बदलाव

NHAI के अधिकारियों ने दी ये जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के पूरी हो जाने के बाद जो वाहन चालक नये एक्सप्रेसवे तक पहुंचना चाहेंगे, वह रिंग रोड से NH21 पर स्थित एक ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करेंगे.

बता दें कि जो वाहन चालक जयपुर के घाट की गुणी सर्कल से यात्रा करते हैं, उन्हें बगराना पहुंचने के लिए 9 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसके बाद, यह जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेस वे के लिए सर्विस रोड से बाएं मोड़ते हैं. एक्सप्रेसवे बांदीकुई में दिल्ली- बड़ोदरा एक्सप्रेस वे तक पहुंचने में 67 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगी 8 हजार रूपए की आर्थिक मदद, CM आतिशी ने किया ऐलान

समय से पहले पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे पर स्थित गांवों के मुद्दों को समय सीमा रहते पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट भी समय से पहले ही पूरा हो जाएगा. यह दौसा के 27 गांव और जयपुर जिले के 29 गांव तक फैला हुआ है. ग्रामीणों द्वारा समय- समय पर कोई ना कोई मांग की जाती रही है और इसका विरोध किया जाता रहा है.

यह भी पढ़े -  नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ता- एरियर से मिली डबल खुशखबरी

इनमें से ज्यादातर मांगे व्यावहारिक नहीं है, लेकिन उन पर भी बातचीत द्वारा स्थिति बहाल करने का काम किया जा रहा है. 11 नवंबर 2022 से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस पर 1,368 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit