CBSE ने लाखों छात्रों को दी राहत, अब बेसिक गणित वाले भी 11वीं में ले पाएंगे मैथ

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 10वीं कक्षा के पश्चात 11वीं में गणित की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा राहत प्रदान की गई है. दरअसल, जिन विद्यार्थियों ने दसवीं में बेसिक गणित की पढ़ाई की है, वह विद्यार्थी भी 11वीं में गणित पढ़ पाएंगे. सीबीएसई द्वारा इस छूट को इस शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में भी बरकरार रखने का फैसला लिया गया है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि जो विद्यार्थी 11वीं में गणित लेना चाहेंगे, उन्हें अनुमति देने से पहले स्कूल को विद्यार्थी के गणित पढ़ने की योग्यता और क्षमता को परखना होगा.

CBSE

CBSE ने स्कूल प्रमुखों को भेजा पत्र

बता दें कि ऐसे छात्र जिन्होंने सीबीएसई से संबंधित स्कूलों से दसवीं की परीक्षा बेसिक मैथमेटिक्स के साथ पास की है, तब भी ऐसे छात्र 11वीं कक्षा में गणित विषय को पढ़ पाएंगे. इस बारे में सीबीएसई की तरफ से स्कूल प्रमुखों को पत्र भेज कर सूचित किया जा चुका है कि विद्यार्थियों को और शिक्षकों को इस बारे में अवगत करा दें.

यह भी पढ़े -  नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ता- एरियर से मिली डबल खुशखबरी

2019 में शुरू की गई थी ये व्यवस्था

गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा साल 2019 में 10वीं कक्षा में स्टैंडर्ड और बेसिक दो प्रकार के गणित चुनने की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. सीबीएसई द्वारा यह व्यवस्था विद्यार्थियों के हित में शुरू की गई थी, क्योंकि कुछ विद्यार्थी जो गणित की पढ़ाई आगे नहीं करना चाहते थे वह बेसिक मैथमेटिक्स का ऑप्शन चुन सकते थे. इसके अलावा जो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं कक्षा में गणित की पढ़ाई करना चाहते थे, वह स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स का विकल्प चुनते थे.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

कोरोना काल के दौरान हुआ था बदलाव

कोरोना काल से पहले तक सभी विद्यार्थी सिर्फ स्टैंडर्ड गणित ही पढ़ते थे, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान CBSE बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा में गणित (बेसिक) की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में भी गणित पढ़ने की छूट दे दी थी. इस बारे में बोर्ड का कहना है की नई शिक्षा नीति के तहत हुए बदलावों के मद्देनजर सत्र 2024- 25 के लिए भी विस्तृत विचार विमर्श के बाद इस छूट को जारी रखने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगी 8 हजार रूपए की आर्थिक मदद, CM आतिशी ने किया ऐलान

विद्यार्थी की गणित पढ़ने की क्षमता का करना होगा आकलन

सीबीएसई ने स्कूल प्रमुखों को पत्र जारी करते हुए हिदायत दी है कि वह 11वीं और 12वीं में मैथ का विकल्प चुनने से पहले विद्यार्थी के गणित पढ़ने की योग्यता और क्षमता का आकलन करें. इसके अलावा, दसवीं के विद्यार्थियों ने सत्र 2024- 25 के दौरान एलओसी यानी लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट में जो विषय चुन लिए हैं, उन्हें बदलाव बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बोर्ड द्वारा एलओसी में सभी विषयों को ध्यान पूर्वक चुनने की सलाह दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit