CISCE ने 11वीं व 12वीं कक्षा के कई सब्जेक्टस का बदला सिलेबस, 11वीं कक्षा में इसी सत्र से लागू होंगे बदलाव

नई दिल्ली | काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 11वीं और 12वीं कक्षा के कुछ विषयों के सिलेबस को बदल दिया है. इसके तहत, अब 11वीं क्लास के लिए हुए बदलाव इसी सेशन से लागू हो चुके है, जबकि 12वीं क्लास के लिए होने वाला बदलाव 2025 एग्जामिनेशन के दौरान लागू किया जाएगा.

College Students

इन विषयों में किया गया बदलाव

बोर्ड ने 12वीं क्लास हेतु फिजिक्स, केमिस्ट्री, अकाउंट्र, हिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथेमेटिकस , कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी,साइकोलॉजी, लीगल स्टडीज के सब्जेक्ट्स में बदलाव किया है, जबकि 11वीं क्लास के लिए केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स और हिस्ट्री के सब्जेक्ट्स के सिलेबस को बदल गया है. बाकी शेष सब्जेक्ट्स का सिलेबस पहले के जैसा ही होगा. हिस्ट्री विषय में उम्मीदवारों को 20वीं या 21वीं सदी की अहम गतिविधियों में से ही एक प्रोजेक्ट लेना होगा.

इसमें पॉलिटिकल, मिलिट्री, इकोनॉमी, सोसायटी व कल्वर, धर्म को शामिल किया गया है. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क तैयार करना होगा. फिजिक्स में 70 अंकों के थ्योरी एग्जाम में मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट व मैग्नेटिज्म और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन टॉपिक से 16 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव के टॉपिक से 2 अंकों के सवाल होंगे, जबकि पहले इन तीनों सब्जेक्ट्स से संयुक्त रूप से 16 अंकों के प्रश्न पूछे जाते थे. इसी प्रकार ऑपटिक्स से 20 अंकों की अपेक्षा 18 अंकों के सवाल होंगे.

मैथ्स में प्रोजेक्ट वर्क के लिए सिलेबस बढ़ा

मैक्स के सिलेबस में प्रोजेक्ट के लिए सिलेबस को बढ़ाया गया है. इसमें पहले के सिलेबस में 30 सवाल थे जबकि नए सिलेबस में 6 नए सवालों को शामिल किया गया है और अब 36 सवाल होंगे. इसी प्रकार 11वीं क्लास के लिए भी बदलाव हुआ है. 11वीं कक्षा में मैथ्स में सेक्शन ए में सेट व फंक्शन, अलजेब्रा, को- ऑर्डिनेट ज्योमेट्री, कैलकुलस स्टेटिस्टिक्स सब्जेक्ट्स से 65 सवाल होंगे. बी अथवा सी सेक्शन में से विद्यार्थियों को एक सेक्शन करना होगा. इन दोनों सेक्शन को 15- 15 अंकों के सब्जेक्ट्स में वितरित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!