हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट में अब वायनाड चुनाव से देरी, इन 3 सीटों पर फंसा पेंच

चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट आज या कल में जारी होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. राहुल गांधी वायनाड से चुनावी रण में हैं और यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके बाद, राहुल गांधी दिल्ली लौटेंगे और हरियाणा कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों को लेकर सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत करेंगे.

Indian National Congress INC

पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में अभी भी 3 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में इस बात की भी पुरजोर संभावना है कि राहुल गांधी आखिरी बार हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद, 28 अप्रैल के आसपास कांग्रेस पार्टी हरियाणा में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट पर बवाल

इस लोकसभा सीट से हुड्डा गुट राव दान सिंह को टिकट दिलाने के लिए पैरवी कर रहा है तो वहीं कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी (SRK गुट) श्रुति चौधरी को चुनाव लड़वाने के पक्ष में है. इस संबंध में किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी की टिकट के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात की थी लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

कैप्टन के तीखे बोल

गुरुग्राम लोकसभा सीट से हुड्डा गुट फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनाव लड़वाने के पक्ष में है तो वहीं SRK गुट कैप्टन अजय यादव के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं. इसको लेकर अजय यादव ने चुप्पी तोडते हुए कहा है कि मुझे राज बब्बर से तकलीफ नहीं है. हर आदमी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन क्या राज बब्बर ने पिछले कुछ सालों में यहां पसीना बहाया है, पार्टी कार्यकर्ताओं के सुख- दुख में साथ खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म स्टार को ही चुनाव लड़वाना है तो रणबीर सिंह, रितिक रोशन या किसी और को ले आओ.

यह भी पढ़े -  HSSC में खुलेंगी 4 नई विंडो, हर दिन गेट पर खड़े होकर युवाओं की समस्याएं सुनेंगे अध्यक्ष

रोहतक सीट पर भी कशमकश की स्थिति

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का चुनाव लड़ना तय है लेकिन पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि भुपेंद्र हुड्डा यहां से चुनावी रण में उतरे क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव जीतने की स्थिति में कांग्रेस को राज्यसभा की सीट गंवानी पड़ेगी. वहीं, भुपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के नाम को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. यही वजह है कि दीपेंद्र हुड्डा की दावेदारी सबसे मजबूत होने के बावजूद भी उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit