अर्द्धसैनिक बलों के लाखों जवानों के लिए अच्छी खबर, अब परिजन भी उठा सकेंगे CGHS सेवा का लाभ

नई दिल्ली | केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के लाखों जवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से निश्चित तौर पर इन जवानों को बड़ी राहत पहुंचेगी. अगर किसी भी सैनिक के पास केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) कार्ड है, यानि वह लाभार्थी है, तो एक विशेष स्थिति में उसके परिजन भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

Home Guard Police

ऐसी स्थिति में मिलेगा लाभ

वह जवान/ लाभार्थी, खुद ऐसी जगह पर पोस्टेड हो, जहां CGHS की सुविधा नहीं है. उसका परिवार जिस स्थान पर रहता है. वहां ये सुविधा है तो ऐसे में जवान का परिवार इस स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाने का हकदार होगा. यह सुविधा उस स्थिति में मिलेगी, जब लाभार्थी ने तय समय पर अपना अंशदान जमा कराया होगा.

आईडी लिंक करनी होगी

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले दिनों केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थियों की आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) से लिंक करने के लिए आदेश जारी किया है. इसके बाद सीजीएचएस लाभार्थियों ने एबीएचए के साथ अपनी आईडी लिंक करनी शुरू कर दी है. सभी लाभार्थियों को अब 30 जून से 120 दिन के भीतर CGHS और ABHA को लिंक करना होगा.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने CGHS आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से लिंक करने की समयावधि को बढ़ा दिया है. इस कार्य में सीजीएचएस लाभार्थियों की मदद के लिए सभी वैलनेस सेंटरों पर कियोस्क स्थापित किए जा रहे हैं. ये कियोस्क 30 जून तक कार्य करना शुरू कर देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!